1 policeman was killed in a terrorist attack in Sopore, Jammu and Kashmir today. Corporation councilor Riyaz Ahmed has also died in the attack while corporator Shamsuddin Pir has been injured. The attack happened while the councilors were meeting. Security forces laid siege to the entire area and search operation is being carried out.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज आतंकी हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद हो गया। हमले में निगम पार्षद रियाज अहमद की भी मौत हो गई है जबकि निगम पार्षद शम्सुद्दीन पीर घायल हो गए हैं। ये हमला उस वक्त हुआ जब पार्षदों की बैठक चल रही थी। सुरक्षाबलं ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#Jammu-Kashmir #TerroristsAttack #2Death